समाचार बस्ती जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कुदरहा ब्लॉक में घाघरा नदी के सोती पर हो रहे सेतु के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी एवं मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण में उन्होने पाया कि सेतु घाघरा नदी की सोती पर स्थित है। एबटमेन्ट एवं पिलर का कार्य पूर्ण हो चुका है। दो पिलर एवं एबट मेन्ट के मध्य तीन गर्डर बनने हैं, जो कि अभी प्रारम्भ नहीं हुए हैं। जिलाधिकारी के पूछे जाने पर अवगत कराया गया कि गर्डर बीम को स्थल पर ही कास्ट करना है, पर नदी में बाढ़ की संभावना है, जिससे शटरिंग की सपोर्ट धंसने की संभावना हो जाएगी, जिससे गर्डर टेढ़ा कास्ट हो सकता है। यह पूछा गया कि precast गर्डर का प्रयोग क्यों नहीं किया जा सकता है, तो अवगत कराया गया कि डिज़ाइन में तीन बीम एक साथ जुड़े हुए हैं, एवं इतनी बड़ी बनाना उनके तकनीकी क्षमता में नहीं है।
जिलाधिकारी के पूछे जाने पर यह बताया गया कि यदि सितम्बर के मध्य तक कार्य प्रारम्भ हो जाता है, तो नवम्बर के अन्त तक सेतु पूर्ण कर लिया जाएगा। कार्य का प्रारम्भ बाढ़ की संभावना/पूर्वानुमान पर निर्भर करेगा। प्रथम दृष्टया कंक्रीट में कोई द्रष्टव्य कमी जैसे नहीं दिखी। पिलर्स एवं वेल कैप का भी द्रष्टव्य रूप से ठीक था ॥
———–