समाचार बस्ती उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ राज्य परिषद की बैठक जय नारायण पीजी कालेज में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष लवकुश मिश्रा ने किया। प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 2 दिसंबर को पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे। शिक्षक अपने पुराने संघर्ष का इतिहास दोहराएंगे।चेतावनी दिवस के रूप में 22 अक्तूबर को शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ के कार्यालय पर प्रदेश व्यापी धरना होगा जिसमें प्रदेश भर से हजारों शिक्षक जुटेंगे।
प्रदेश संरक्षक व सदस्य विधान परिषद राज बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि शिक्षकों हितों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक किया जायेगा। शिक्षकों के स्वाभिमान से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। सदन प्रश्नों के माध्यम से हर मुद्दे उठा रहा हूं और उसका समाधान भी हो रहा है। इटावा के जिला विद्यालय निरीक्षक को निश्चित सजा मिलेगी। शिक्षक संघ के सदस्यता अभियान की तिथि 15 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष लवकुश मिश्रा ने कहा कि संघर्ष ही हमारी पहचान है। हम संघर्ष से पीछे नहीं हट सकते। हम शिक्षक हितों की रक्षा के लिए हर संभव संघर्ष करेंगे। इसके पूर्व स्वर्गीय महामंत्री राम बाबू शास्त्री के निधन पर शोक सभा आयोजित किया गया।
बैठक को महेश चंद्र शर्मा, मारकंडेय सिंह, अनिरूद्ध तिवारी, संजय द्विवेदी, गिरेंद्र कुशवाहा, डा.मेजर देवेंद्र सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, सुरेश चंद्र रस्तोगी, डा.सुरेश तिवारी, नरेंद्र सिंह, रामानंद द्विवेदी, रजनीश चौहान, स्वराज पाल, जगदीश प्रसाद व्यास, डा.राकेश सिंह, राम मोहन सिंह,सुलेखा जैन, सतेंद्र शुक्ला, सुधीर अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह, रमाशंकर मिश्रा मुन्ना, ज्योतिष पांडेय, रणजीत सिंह, अजय प्रताप सिंह, महेश राम, गिरिजानंद यादव, विमलेंद्र शर्मा, सोमदेव सिंह ने संबोधित किया।
बैठक को शिव कुमार राठौर, परशुराम श्रीवास्तव, उमाकांत, संतोष तिवारी, त्रिभुवन नारायण सिंह, पुस्पेंदर सिंह गुर्जर, राम विलास यादव, विनोद प्रजापति, मनोज त्रिपाठी, राज कुमार शुक्ला, अरुण सिंह, अशोक त्यागी, विनोद धाकरे, पियूष श्रीवास्तव लक्ष्मी कांत पांडेय, प्रमोद सिंह, मोहम्मद सिद्धकी, हरिहर प्रसाद दीक्षित, राम शंकर, दिनेश चक्रवर्ती, श्री नारायण मिश्र, प्रशांत कटियार, सोमदेव सिंह,पंकज सिंह चौहान, गुलाब चंद्र मौर्य, अरविंद कुमार अशोक चौरसिया, हरिकेश यादव, वीर प्रताप सिंह, धीरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, आनंद मोहन सिंह, अनिल यादव, अमरेंद्र कुमार, विनय सिंह, अजय प्रताप सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ॥