सीडब्ल्यूसी के चेयर पर्सन ने महिला अस्पताल जाकर लावारिस शिशु का जाना हाल

समाचार बस्ती न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने शनिवार को अपनी तीन सदस्यीय टीम के साथ महिला अस्पताल जाकर लावारिस शिशु का हाल जाना,और सम्बंधित को शिशु की बेहतर देखभाल का आदेश दिया।
गौरतलब है कि लालगंज थाना क्षेत्र के एक गावं में गुरुवार को एक शिशु बालिका लावारिस अवस्था में गांव के शिवान में फेकी हुई पायी गयी थी, शिशु के फेंके जाने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई, मुकामी पुलिस ने चाइल्ड लाइन और वन स्टाप सेंटर के सहयोग से बालिका को जिला महिला अस्पताल के एस एन सी यू वार्ड में भर्ती कराया गया है। इसी बालिका के स्वास्थ्य की जानकारी लेने सी डब्लू सी के चेयर पर्शन प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, डा संतोष श्रीवास्तव के साथ महिला अस्पताल पहुँचे थे। इस मौके पर वन स्टाप सेंटर की कार्यकर्ता शिवकुमारी, वा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे, चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा ने बताया कि बालिका शिशु के स्वास्थ्य में काफी सुधार है। शिशु के स्वस्थ हो जाने के बाद उसे शिशु गृह में आवासित करवाते हुए आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ॥