जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति का बैठक हुआ संपन्न

समाचार बस्ती जिला स्तरीय परामर्श समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार तथा पीएम स्वनिधि, पेण्डिंग फाइल 31 अगस्त तक अवश्य सेंसन करायें। समाज के कमजोर वर्गो को ऋण उपलब्ध कराने में प्राथमिकता दें तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों को त्वरित गति से निस्तारण करें। उन्होने वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम त्रैमास जून 2024 की वार्षिक ऋण योजना एवं सरकारी योजनाओं में बैंको को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष योजनावार प्रगति की समीक्षा किया।
उन्होने सेक्टरवाइज एचीवमेण्ट प्राथमिक एवं गैर प्राथमिक, वार्षिक ऋण योजना, वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, ओडीओपी वित्तीय सहायता योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, अन्त्योदय योजना, किसान फसल बीमा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मत्स्य किसान क्रेेडिट कार्ड योजना सहित वित्तीय समावेशन की विस्तार से समीक्षा किया। इसके संबंध में बैंको के प्रबंधको एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष योजनाओं की प्रगति हेतु सतत् प्रयत्नशील रहें।
उन्होने कहा कि बस्ती जिले में फसल बीमा के लिए बैंक प्रीमियम की कटौती करने के उपरान्त कृषक को सूचित करें तथा निर्धारित बीमा राशि की क्षतिपूर्ति भी कृषको को दिलायें। बैठक का संचालन लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्या ने किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, सीडीओ जयदेव सी.एस., सहायक महाप्रबन्धक रिजर्व बैंक जितेन्द्र मोहन सिंह, डीडीओ अजय सिंह, डीडीएम नाबार्ड मनीष कुमार, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, निदेशक आरसेटी मृत्युंजय सिंह, मत्स्य के संदीप कुमार, ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, धीरज राय, सांसद व विधायक प्रतिनिधि गुलाब चन्द्र सोनकर, मु. सलीम, सरोज मिश्र, फूलचन्द्र श्रीवास्तव, एम.एल.सी. प्रतिनिधि संदीप यादव, बैंक प्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।