समाचार मुण्डेरवा बस्ती थाना क्षेत्र के भैंसा पाण्डेय गांव में शुक्रवार की रात बन्द मकान को चोरों ने बनाया निशाना , व सामान लेकर भागने में सफल रहे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओम जी पाण्डेय पुत्र अद्या प्रसाद पाण्डेय ग्राम भैंसा पाण्डेय थाना मुण्डेरवा जो कि परिवार सहित बस्ती रहते हैं। शुक्रवार की रात उनके बंन्द मकान में घर के मुख्य द्वार में लगे चैनल का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और घर के अंदर कमरों के ताले तोड़कर घर में रखा नगदी समेत गहना व सारा सामान चुरा कर भागने मे सफल रहे।
शनिवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे ओम जी पांडेय अपने पैतृक गांव भैंसा पाण्डेय खेत में खाद डलवाने के लिए आए तथा जैसे ही वह घर के दरवाजे पर पहुंचे तो घर के चैनल का ताला खुला देख घबरा गए ।
ओम जी घर के अगल – बगल के लोगों को बुलाया और घर के अंदर गए तो देखा कि घर के अंदर सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था ।
चोरो द्वारा घर में रखा अलमारी बॉक्स , सूटकेस , आदि सभी तोड़कर 65000 नगदी समेत चांदी का 25 सिक्का ,सोने का कंगन अंगूठी आदि सहित जेवर एवं घर में रखा सभी कीमती सामान चोर उठा ले गए। पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है ।
थाना प्रभारी मुण्डेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है जॉच की जा रही है ॥