समाचार बस्ती आर्य समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रावणी उपाकर्म एवं वेद प्रचार सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत चौधरी त्रिवेनी राम बालिका इंटर कॉलेज कलवारी बस्ती में बालिकाओं के उच्च मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं को संबोधित करते हुए पंडित नेम प्रकाश त्रिपाठी ने धनुर्विद्या के बारे में बताते हुए कहा कि वेद में सभी प्रकार की विद्याएं हैं यजुर्वेद का उपवेद है धनुर्वेद इससे राष्ट्ररक्षा का आदेश दिया गया है। कहा कि बालिकाओं के सशक्तिकरण से ही समाज सशक्त होगा। आचार्य महावीर मुमुक्षु ने बालिकाओं को आचार, विचार, गुण, कर्म, स्वभाव की शिक्षा देते हुए जीवन में उतारने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन गरुण ध्वज पाण्डेय ने किया ॥ इस अवसर पर डा शशिकला श्रीवास्तव ने बच्चियों को बताया की स्वाध्याय से हमें बौद्धिक और आसन प्राणायाम से शारीरिक उन्नति करनी चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिमा चौधरी विद्वानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की पुनरावृत्ति होने से बालिकाओं के चरित्र निर्माण में सहायता मिलती है ॥इस अवसर पर बच्चों और प्रधानाचार्या को वैदिक साहित्य भेंट किया गया।सायंकालीन सभा में ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाजार बस्ती ने बताया कि इस कार्यक्रम की पूर्णाहुति जन्माष्टमी पर्व पर वैदिक यज्ञ से होगा और रात्रिकालीन कार्यक्रम में योगेश्वर श्रीकृष्ण जी के अनुकरणीय चरित्र पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में आयुषी, महिमा, कौशलेंद्र प्रसाद मिश्र, सूर्य प्रकाश, सत्यदेव प्रसाद, कृष्ण कुमार, उपेंद्र शर्मा, आनंद गुप्ता, सनी कुमार, मयंक मिश्रा दृष्टि मोदनवाल नैना रावत, श्रेया रावत, अनीशा मिश्रा, नीलम अंशुमाला बरनवाल, अनुपमा अग्रवाल, उर्मिला बरनवाल, वंस मोदनवाल, अयोध्या प्रसाद कसौधन, श्याम बिहारी अग्रहरि, धर्म चंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, शंकर जायसवाल, संतोष पांडे, राम अग्रवाल, रमेश चंद्र गुप्ता अजय कुमार बरनवाल, पवन कसौधन, विकास सिंह और विश्वनाथ प्रसाद आदि लोग सम्मिलित रहे ॥