समाचार महादेवा (बस्ती) तेंदुए ने रामपुर रेवली में सोमवार की रात करीब आधा दर्जन बकरियों को अपना निवाला बनाया जिस के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
आपको बता दें कि सोमवार की बीती रात जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर रेवली गांव में तेंदुए ने बकरियों को अपना निशाना बनाया है। जिसका पूरा वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। जो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें चार कुत्ते भोंकते हुए दिख रहे हैं।
वीडियो में अचानक जैसे तेंदुआ सामने की तरफ बढ़ता दिखाई देता है। सामने आता देख वायरल वीडियो में सभी कुत्ते दुम दबाकर दूर भाग खड़े दिखाई दिए।
हालांकि इस वायरल वीडियो को दैनिक आज सत्यापित नहीं करता है पूरे क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। एसे में तेंदुए की डर से लोग घर से बाहर निकलते डर रहे हैं।
घटना के बाद ग्रामीणों का आरोप है कि तेंदुए की सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम अभी भी गांव नही पहुची हैं।