भाई को राखी बांधने जा रही बहन बाइक से गिरकर हुई मौत

समाचार महादेवा (बस्ती) मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के कुसुम्हा गॉव निवासी एक महिला की बाइक से गिरकर मौत हो गई। वह अपने भाई को राखी बांधने के लिए अपने जेठ के बेटे के साथ बाइक पर बैठकर मायके जा रही थी।
जानकारी के अनुसार मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के कुसुम्हा गॉव निवासी अनुराधा (32) पत्नी रविन्द्र कुमार अपने जेठ के लड़के हिमांशु राजभर के साथ बाइक पर बैठकर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बहेरिया अपने भाई को राखी बांधने जा रहीं थी। अभी वे मुंडेरवा थाना क्षेत्र के दसौती गॉव के पास पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित हो गई। जिसमें बाइक पर बैठी महिला सिर के पीछे के बल सड़क पर गिर पड़ी, बाइक समेत हिमांशु आगे जा रहे वाहन से भिड़ गया। इस हादसे में उसे हल्की चोटें आई, जबकि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना बाद मौके पर खझौला चौकी पुलिस पहुंची, एनएचआई के एम्बुलेंस से गंभीर रुप से घायल महिला को जिला अस्पताल भिजवाया । जहाँ इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
मृतका के दो बच्चे है, जिसमें बेटा 6 वर्ष, बेटी 4 वर्ष की हैं। उसका पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है, जिसे घटना की सूचना दी गई हैं।