समाचार महादेवा (बस्ती ) मुंडेरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार शाम लगभग आठ बजे मुंडेरवा महादेवा मार्ग पर लालगंज थाना क्षेत्र के भिटहा गांव निवासी अवधराज पुत्र कृष्णा उम्र 24वर्ष शनिवार की रात लगभग आठ बजे अपनी प्लेटिना बाईक से अपने घर भिटहा पोस्ट गोनार थाना लालगंज जा रहा था। जैसे ही वह मुंडेरवा-महादेवा मार्ग पर स्थित मनिकौरा कला गांव के केवटहिया टोले के पास पहुंचा ही था। कि मुंडेरवा की तरफ से ही उसके पीछे चल रही आमंत्रित पिकअप ने पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे सड़क पर जा गिरा।
मौके पर बगल से गुजर रही ट्रक के नीचे चला गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पिकअप लेकर पिकअप चालक मौके से भाग निकाल। पिकअप चालक को पिकअप लेकर भागता देख ट्रक चालक भी ट्रक को मौके पर छोड़ कर वहां से भाग निकला।
सूचना पर मुंडेरवा थाना प्रभारी अभिमन्यु सिह मौके पर पहुंच कर दुर्घटना ग्रस्त बाईक और ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले गई। और लालगंज थाने में इसकी जानकारी दे कर परिजनों को सूचना दिया ॥