समाचार बस्ती राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की उपायुक्त आशा देवी ने विज्ञप्ति माध्यम से बताया है कि दीन दयाल अंतोदय योजना के अंतर्गत विकास भवन सभागार में सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषयक एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यशाला का उद्घाटन जिला अग्रणी प्रबंधक द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया उक्त कार्यशाला में भारत सरकार से नामित नेशनल रिसोर्स पर्सन श्री जी0 भी0 भुआन और श्री सुधाकर सत्य पति के साथ साथ उपायुक्त स्वतः रोजगार, , बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, उपस्थित नेशनल रिसोर्स पर्सन द्वारा स्वयं सहायता समूह के वित्तीय सहायता हेतु विभिन्न आयामों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई इस संबंध में उपस्थित प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया।
उक्त कार्यशाला में जिला अग्रणी बैंक द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागी गण से अपेक्षा की गई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आजीविका संवर्धन हेतु अधिक से अधिक बैंक लिंकेज आदि किए जाने में समूह की महिलाओं का सहयोग करें । उक्त कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व फील्ड ऑफिसर जिला मिशन प्रबंधक एवं सभी ब्लॉकों के ब्लॉक मिशन प्रबंधक, बैंक सखी तथा एनआरएलएम से जुड़े सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ॥