समाचार बस्ती भू-जल संरक्षण नियंत्रण एवं विकास का संदेश आम जनता/छात्र-छात्राओं तक पहुॅचाने और जागरूकता लाने के उद्देश्य से 16 से 22 जुलाई के मध्य भू-जल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने भू-जल सप्ताह के आयोजन हेतु कलेक्टर परिसर से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और बताया कि भू-जल सप्ताह का उद्देश्य जल संरक्षण का है। जल ही जीवन की आस है। जनहित में जल संरक्षण बहुत आवश्यक है।
सीनियर हाइड्रोलाजिस्ट राहुल कुमार शर्मा ने बताया कि भूगर्भ जल विभाग खण्ड बस्ती के कार्मिको द्वारा जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार सामाग्री का भी वितरण किया जा रहा है। आयोजन में छात्र-छात्राओं व शिक्षको की भूमिका महत्वपूर्ण है। वर्तमान व भविष्य में जल संचयन परमआवश्यक है। उन्होने बताया कि जल संचयन से संबंधित रंगोली, चित्रकला, निबन्ध जैसी प्रतियोगिताए भी आयोजित करायी जायेंगी। सभी लोग भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जल संचयन अवश्य करें ॥