नर्सरी से मिले सूखे पौधो को देखकर प्रधान ने जताई नाराजगी

Editor in chief circle news 24 Lal Mohammed

बस्ती रुधौली विकास खंड क्षेत्र के मझौआ कला दुतीय मे वृक्षारोपण के लिए सुकौना रेंज द्वारा दिए गए सूखे पौधों को देखकर ग्राम प्रधान ने नाराजगी जताते हुए खंड विकास अधिकारी रुधौली को दिया शिकायती पत्र ॥ ग्राम प्रधान ने बताया कि वृक्षारोपण की लिए जो पौधे सुकौना रेंज रामनगर द्वारा दिये गए उसमे काफ़ी पौधे सूखे मिले ऐसी स्तिथि मे कैसे पौधों को लगाया जाये ॥  जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मायाराम ने खंड विकास अधिकारी रुधौली से की ‘ मामले को संज्ञान मे लेते हुए तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुचे खंड विकास अधिकारी मौके पर पेड को देखा तथा जिसमे पौधों को सूखा मिलने पर नाराजगी जताते हुए सुकौना रेंज रामनगर के कर्मचारी को तुरन्त पौधों को वापस करने कि हिदायत दी ॥ मिली जानकारी की अनुसार ग्राम प्रधान ने बताया कि दो हजार पौधों  का एस्टीमेट बना था जिसमे मात्र एक हजार छिहात्तर पौधे हमें प्राप्त हुए है ॥ जिसमे काफ़ी पौधे सूखे मिलने के कारण नाराजगी जताते हुए खंड विकास अधिकारी रुधौली को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि अगर ऐसे पौधे दिए जायेंगे तो हम वृक्षारोपण कैसे करा पाएंगे ॥