समाचार बस्ती राष्ट्रपति अवार्ड जाँच शिविर के लिए सफल प्रतिभागी करेंगे तैयारी यह विचार लीडर ऑफ़ द कोर्स, लीडर ट्रेनर स्काउट डॉ कुलदीप सिंह ने व्यक्त करते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि राज्य पुरस्कार जाँच शिविर के सभी सफल प्रतिभागियों के रिजल्ट जल्द ही नियमानुसार जारी कर दिया जायेगा और इसके साथ ही साथ सभी सफल प्रतिभागियों से अपील है कि रास्ट्रपति अवार्ड प्राप्त करने के लिए जल्द से जल्द रास्ट्रपति अवार्ड जाँच शिविर के लिए तैयारी शुरू कर देंगे, वाइस प्रिंसिपल राकेश शर्मा ने कहा कि सभी प्रतिभागियों के लिए शुभकामनाएं देता हूँ बस्ती के सफल प्रतिभागियों को हर सम्भव सहयोग मिलेगा उनकी पूरी तैयारी कराई जायेगी, जरूरत पड़ने पर रास्ट्रपति जाँच तैयारी शिविर के लिए योग्य प्रशिक्षित प्रशिक्षको को आमंत्रित किया जायेगा, रास्ट्रपति अवार्ड मिलने से प्रतिभागियों के साथ साथ विद्यालय का भी मान सम्मान बढेगा, उल्लेखनीय है कि जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली के परिसर में राज्य स्तरीय, राज्य पुरस्कार जाँच शिविर के समापन सत्र को वक्ता गण संबोधित कर रहे थे, सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट अमरचंद्र वर्मा ने भी अपनी बात रखी, स्काउट इंचार्ज आलोक कुमार सिंह, एपी सिंह, एस के मल्ल आदि लोगों की सहभागिता रही ॥