स्काउट प्रतिभागियों ने हाथों के माध्यम से स्ट्रेचर, का किया प्रदर्शन

समाचार बस्ती राज्य स्तरीय जाँच शिविर में स्काउट प्रतिभागियों ने हाथों के माध्यम से स्ट्रेचर बनाकर उस पर मरीज को बैठाकर ले जाने का प्रदर्शन किया, प्रशिक्षको द्वारा उसका मूल्यांकन किया गया, लीडर ऑफ़ द कोर्स डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि आपदा आपात काल में कभी स्ट्रेचर की सुविधा भी न मिल पाने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में स्काउट गाइड द्वारा हाथों को स्ट्रेचर के रूप में इस्तेमाल करने की कला स्काउट गाइड प्रशिक्षण के दौरान सिखाया जाता है जिसका इस समय जाँच चल रहा है, उल्लेखनीय है कि जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली के परिसर में राज्य स्तरीय, राज्य पुरस्कार जाँच शिविर का आयोजन चल रहा है, जिसमें प्रतिभागियों के क्षमता और कौशल का मूल्यांकन प्रशिक्षको द्वारा किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज मैपिंग, अनुमान लगाना, वर्दी, अनुशासन, हस्त कला कौशल, गैजेट्स आदि के बारे में शिविर सहायक, सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, शिविर सहायक, सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट अमरचंद वर्मा के सहयोग से जाँच प्रक्रिया पूरी की गई, तृतीय सोपान की गाँठ व बंधन आदि के बारें में उनके ज्ञान को परखा गया, कैम्प फायर के माध्यम से प्रतिभागियों ने स्वस्थ मनोरंजन भी किया, वाइस प्रिंसिपल राकेश शर्मा, स्काउट इंचार्ज आलोक कुमार सिंह की सहभागिता रही, राजन चौधरी, सूर्यान्श त्रिपाठी, अरुण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।