राष्ट्रीय मत्स्य पालक दिवस का हुआ आयोजन

बस्ती  समाचार राष्ट्रीय मत्स्य पालक दिवस का आयोजन हर्रैया तहसील, विकास खण्ड कप्तानगंज के ग्राम मांझा में किया गया, जिसमे मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण सन्दीप कुमार वर्मा ने उपस्थित मत्स्य पालकों को आज के मत्स्य पालक दिवस के आयोजन के जनक डा० हीरालाल चौधरी एवं डा० अलीकुन्ही जिन्होंने नीलीक्रान्ति का प्रारम्भ किया था के योगदान का उल्लेख किया। साथ ही साथ उन्होने विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान साहबदीन निषाद, अवर अभियन्ता नीरज कुमार श्रीवास्तव, मत्स्य विकास अधिकारी अवधेश कुमार वर्मा तथा भारी संख्या में मत्स्य पालक उपस्थित रहें।