सब्जियों के महंगाई सातवें आसमान पर

editor in cheap circle news 24 Lal Mohammed

समाचार  महादेवा (बस्ती) मानसून की बारिश का असर सब्जियों की कीमतें देखने लगा 10 दिनों में सब्जियों के दाम कई गुना बढ़ गया है । टमाटर, नींबू, प्याज, धनिया अधिक महंगा हो गए हैं। सब्जियां महंगी होने के कारण आम जनता के जेब ढीली हो रही है। रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। एक महीने पहले 20 रुपया किलो बिक रहा टमाटर अब फुटकर 100 से 120 रुपया किलोग्राम बिक रहा है। ब्याज के दाम दुगने हो गए हैं। लौकी और तरोई भी मांगी हो गई सब्जी विक्रेता देवी यादव ने बताया कि सब्जियों के दाम और उछाल आ सकता है। उन्होंने बताया कि महंगाई के चलते ग्राहक सीमित मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं। टमाटर 100 रुपया , खीरा ₹50 धनिया ₹300, मिर्च ₹100, बैगन ₹50, लौकी ₹50 , तरोई ₹60, कद्दू ₹40 , आलू ₹40, यह सभी प्रति किलोग्राम रेट है। सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि बारिश के चलते सब्जियों के दाम और आगामी बढ़ने की संभावना है। महादेवा बाजार, बनकटी बाजार , लालगंज बाजार ,मुंडेरवा बाजार देईसाड आदि बाजारों में सब्जियां बिक रही हैं।