Editor in chef circle news 24 Lal Mohammed
समाचार बस्ती- गोरखपुर जोन गोरखपुर डा के एस प्रताप कुमार द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर के भारद्वाज के साथ आगामी कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर का भौतिक निरीक्षण किया गया,तत्पश्चात परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में आगामी त्यौहार श्रावण शिवरात्रि , जगन्नाथ यात्रा व मोहर्रम के संबंध में तथा अपराध के संबंध में परिक्षेत्रीय जनपदों के पुलिस अधीक्षकों के साथ गोष्ठी की गयी । ADG जोन गोरखपुर द्वारा अपराध गोष्ठी व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत समीक्षा गोष्ठी कर.महिला संबंधी अपराधों,एससीएसटी एक्ट संबंधी अपराध, निरोधात्मक कार्यवाही संबंधी अपराधों, पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की लम्बित विवेचनाओं,गैंगेस्टर,गोवध,एनडीपीएस,आबकारी, शस्त्र,रासुका,गुण्डा अधिनियम में की गयी कार्यवाही की समीक्षा कर संबंधित को प्रभावी कार्यवाही करने,बढ रही चोरी व नकबजनी की घटनाओं के दृष्टिगत प्रभावी गश्त व पिकेट ड्यूटी लगाने व चोरी के घटनओं के सफल अनावरण हेतु,आपरेशन कनविक्शन के तहत रेंज में कुल 560 केसों में अभियुक्तों को दण्डित कराया गया है । शेष अपराधों में भी प्रभावी पैरवी कराकर अभियुक्तों को सजा कराने हेतु,आपरेशन दृष्टि/त्रिनेत्र के तहत अबतक रेंज में कुल 34839 कैमरें लगाये गये हैं और कैमरों को लगवाये जाने हेतु,जगन्नाथ यात्रा परिक्षेत्र के केवल दो स्थानों कस्बा लोटन व कस्बा मेंहदावल में निकलती है जिसपर सतर्क दृष्टि रखते हुए सकुशल सम्पन्न कराने हेतु,त्यौहार मोहर्रम जो दिनांक 08 जुलाई से प्रारंभ होकर 17 जुलाई तक मनाया जायेगा जिसमें परिक्षेत्र में कुल 5402 ताजिया रखी जाती है तथा 270 जुलूस निकलता है17जुलाई, दसवीं को ताजिया दशम होगी सभी संवेदनशील स्थानों,थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की मीटिंग कर लिया जाये तथा इमाम चौक व अन्य अतिसंवेदनशील स्थानों व जुलूस मार्ग, करबला का भ्रमण कर देख लें कि कहीं कोई विवाद तो नहीं है तथा जुलूस के मार्ग में कोई अवरोधक तो नही है । धर्मगुरुओं से वार्ता करने तथा विवाद को निस्तारित कराने हेतु, ताजिया निकालते समय ताजियों की ऊंचाई ज्यादा न हो व 05 फीट से अधिक ऊचाई की ताजियाओं पर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा कोई नई परंपरा न डाली जाए, श्रावण माह 22जुलाई से 19जुलाई तक रहेगा, महाशिवरात्रि 02. अगस्त को है जिसके दृष्टिगत लोग अयोध्या से जल लेकर विभिन्न शिवमंदिरों पर चढाते हैं । कांवड़ यात्रा के मार्गों व बैरिकेडिंग/रुट डायवर्जन वाले स्थानों का भ्रमण कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की डुयूटी लगाने हेतु निर्देशित सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही त्यौहार संबंधी गलत व भ्रामक खबरों का तत्काल खंडन किया जाये तथा उक्त के संबंध में संबंधित पुलिस अधीक्षक की बाईट भी मीडिया में प्रेषित की जाये, उक्त त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत अवांछनीय व्यक्तियों के विरुद्ध समय से निरोधात्मक कार्यावाही कर पाबन्द कराने हेतु दिशा निर्देश दिया गया,
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधऱी , पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह व पुलिस विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे