सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के 51 वे जन्मदिन परकिया गया वृक्षारोपण

बस्ती गरीबों, मजलूमों, शोषितों-वंचितों की आवाज नौजवानों, किसानों, मजदूरों की आस एवं विश्वास, समाजवादी के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 51 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर समाजवादी पार्टी के नेता जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में कोठली में लोगो के साथ पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण कर श्री अखिलेश यादव जी के दीर्घायु
होने की ईश्वर से कामना की ।। सपा नेता जितेन्द्र यादव ने कहा की आज जन्मदिन है उस शख्स का उस नेता का जिनपर उत्तर प्रदेश की जनता को भरोसा है उम्मीद हैं ।
वो बेरोजगारो ,नौजवानों की उम्मीद हैं ,रिटायर हो चुके कर्मचारियों की उम्मीद हैं ,महिला पेंशन की आस में बैठी माताओं-बहनों की उम्मीद हैं । वो दसवीं बारहवीं पास कर चुके छात्रों की जिन्हें लैपटॉपच से अपना भविष्य बनाना है। उम्मीद है सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की आस में बैठे किसानों को । उम्मीद हैं वो महंगाई की मार झेल रहे गरीब और मध्यम वर्गीय जनता की उम्मीद हैं वो ३०० यूनिट बिजली की चाह वाली भोली भाली जनता की उम्मीद हैं|
आज वह मुख्यमंत्री भले ही ना हो पर उनसे बड़ा और बेहतरीन नेता उत्तर प्रदेश में और देश में ना कोई हुआ है ना हो पाएगा ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से -विपिन चौधरी,उदयभान यादव,मोहम्मद रिजवान,अमित कुमार,मंजीत कुमार,विशाल चौधरी,चंदन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।