बेसिक कोर्स सर्ब धर्म प्रार्थना का हुआ आयोजन

समाचार बस्ती भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश बस्ती मण्डल के समस्त कस्तूरबा गांधी विद्यालयों से आये एक एक बेसिक गाइड कैप्टन कोर्स के प्रतिभागियों ने सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन कबीर चौरा परिसर में किया,
तत्वावधान में द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बेसिक कोर्स फॉर गाइड कैप्टन की लीडर ऑफ़ द कोर्स रेनू , मुख्य प्रशिक्षक लीडर ट्रेनर सत्या पांडेय ने शिविर की गतिविधियों को विस्तार दिया, इस अवसर पर बस्ती के जिला सचिव कुलदीप सिंह, जिला सचिव संत कबीर नगर रवि प्रकाश श्रीवास्तव, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त नौशाद अली सिद्दीकी, जिला संगठन आयुक्त बस्ती प्रताप शंकर पांडेय, संत कबीर नगर रमेश चंद्र यादव, बबिता, गाइड काउंसलर रजिया, पल्लवी, पिंकी, अंबिता, आईटी को-ऑर्डिनेटर विकास कुमार, काउंसलर जामवंत यादव, सैफ अली खान, रवि शंकर कांदू, उपमा कांदू, गीता सिंह, श्रद्धा सुमन, प्रीती, आशा, सुमन, अरुणा पाठक, नीतू राय, शशिलता, गीता यादव, डिंपल सिंह, साधना, श्वेता गुप्ता, गीता पाल, सरोज, लक्ष्मी, अंजू, ममता मौर्य, शशि गौड़, मीरा पाल, आदि की सहभागिता रही।

बस्ती। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश बस्ती मण्डल के समस्त कस्तूरबा गांधी विद्यालयों से आये एक एक बेसिक गाइड कैप्टन कोर्स के प्रतिभागियों ने सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन कबीर चौरा परिसर में किया,
तत्वावधान में द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बेसिक कोर्स फॉर गाइड कैप्टन की लीडर ऑफ़ द कोर्स रेनू , मुख्य प्रशिक्षक लीडर ट्रेनर सत्या पांडेय ने शिविर की गतिविधियों को विस्तार दिया, इस अवसर पर बस्ती के जिला सचिव कुलदीप सिंह, जिला सचिव संत कबीर नगर रवि प्रकाश श्रीवास्तव, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त नौशाद अली सिद्दीकी, जिला संगठन आयुक्त बस्ती प्रताप शंकर पांडेय, संत कबीर नगर रमेश चंद्र यादव, बबिता, गाइड काउंसलर रजिया, पल्लवी, पिंकी, अंबिता, आईटी को-ऑर्डिनेटर विकास कुमार, काउंसलर जामवंत यादव, सैफ अली खान, रवि शंकर कांदू, उपमा कांदू, गीता सिंह, श्रद्धा सुमन, प्रीती, आशा, सुमन, अरुणा पाठक, नीतू राय, शशि लता, गीता यादव, डिंपल सिंह, साधना, श्वेता गुप्ता, गीता पाल, सरोज, लक्ष्मी, अंजू, ममता मौर्य, शशि गौड़, मीरा पाल, आदि की सहभागिता रही ॥