समाचार बस्ती। जिले के पांच राजकीय अनुसूचित जाति के छात्रावासों को नए कलेवर में चमकाने का सपना अभी तक नहीं पूरा हो सका। जबकि दो साल पहले जिले के तत्कालीन प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल के निर्देश पर जिला समाज कल्याण विभाग ने यूपीसिडको को इनके नवीनीकरण की जिम्मेदारी सौंपी थी।
23 अगस्त 2022 को तत्कालीन प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल ने महिला पीजी कॉलेज व सिविल लाइन स्थित अनुसूचित जाति के राजकीय छात्रावासों का निरीक्षण किया था। इस मौके पर इसमें रहने वाले छात्रों ने छात्रावासों में सीलन, लीकेज, जलजमाव, सुविधाओं के अभाव व भवन संबंधी समस्याओं के बारे में शिकायत किया था। मंत्री ने इसके लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को जर्जर भवनों की मरम्मत करवाने व जरूरी सुविधाओं को तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने 24 अगस्त को ही इसके लिए कार्यदायी संस्था यूपी सिडको के तत्कालीन अधिशासी अभियंता सत्यप्रकाश सिंह को सौप दिया था ॥